पीएम मोदी ने शनिवार को वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला समेत 7 दूसरी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. दरअसल देश ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जाने का आंकड़ा पार किया है, और उसके बाद पीएम ने वैक्सीन निर्माताओं से उनके अनुभव जानने के लिए ये बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने टीके के रिसर्च को आगे बढ़ाने के बारे में भी उनसे चर्चा की.
प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन को और तेज़ करने और टीके को अविकसित देशों को सप्लाई करने की बात भी कही. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें| Virat Kohli: कप्तानी छोड़ने के सवाल पर भड़के कोहली, कहा- कोई 'मसाला' नहीं दूंगा, हमारा फोकस सिर्फ मैच पर