पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को असम पहुंचे, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है ..पीएम मोदी ने लोगों से विकास के डबल इंजन को मजबूत करने की अपील की, पीएम ने आगे कहा कि अब दिल्ली आपसे दूर नहीं है, वो आपके दरवाज़े पर है. असम के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे, जहां मेट्रो एक्सटेंशन के उद्घाटन के साथ-साथ वो दूसरी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे.