बनारस के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार की आधी रात एक बार फिर काशीवासियों को चौंका दिया. वे रात बारह बजे अचानक गदौलिया चौराहा पहुंच गए. वहां कुछ देर पैदल टहलने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) गए और वहां कुछ देर रहने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Station) का जायजा लेने पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Kashi: काशी में आज 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM, 'गुड गवर्नेंस' पर होगी
इससे पहले पीएम मोदी ने रात आठ बजे से रात 12 बजे तक क्रूज पर भाजपा नेताओं और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जिसके बाद वे गदौलिया इलाके के लिए रवाना हुए क्योंकि बनारस में यही वो जगह है जहां की सूरत सबसे पहले बदली गई है. गदौलिया से दशाश्वमेध तक की सड़क को गुलाबी पत्थरों से बेहद आकर्षक रूप दे दिया गया है. जिसके बाद वे पैदल ही दशाश्वमेध घाट तक चले गए. जहां उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद PM का काफिला एक बार फिर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा. यहां पर प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक रूके. इसके बाद वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया.