PM Narendra Modi in Rome: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में भाग लेने के लिए इटली की राजधानी रोम में हैं. यहां इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां 29 से 31 अक्टूबर तक हैं. इस दौरान वो वेटिकन सिटी का भी दौरा करेंगे और पोप से भी मुलाकात करेंगे.
रोम में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इतालवी में ट्वीट कर कहा - "रोम में मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला, जिनके आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए साहस और प्रेरणा के स्रोत हैं"
आपको बता दें कि पीएम मोदी रोम में G20 शिखर सम्मेलन के बाद स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.