PM Modi inaugurates Kushinagar Airport: पीएम मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को बड़ा तोहफा दिया. इस दौरान पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. कुशीनगर हवाई अड्डे की अनुमानित लागत 260 करोड़ रुपये है.
यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा देगा और दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने में मदद करेगा. बनारस के बाद यह पूर्वांचल का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
इसके उद्घाटन पर पीएम ने कहा कि कुशीनगर का विकास, केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे.
आइए देखते हैं कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए कब क्या हुआ?
1954: पहली बार बुद्ध पूर्णिमा पर दुनियाभर से जुटे बौद्ध धर्म के लोगों के लिए यहां हवाई पट्टी का इस्तेमाल हुआ
5 सितंबर 1995: तब यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने हवाई पट्टी के जीर्णोद्घार की घोषणा की
10 अक्टूबर 1995: तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने हवाई पट्टी के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया. 3 साल में ये बनकर तैयार हो गया, लेकिन विमानों की नियमित उड़ान शुरू नहीं हो सकी
2008: तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बजट सत्र में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बात रखी
मार्च 2010: जमीन अधिग्रहण का अध्यादेश जारी हुआ लेकिन किसानों के विरोध के चलते काम रुक गया
2012: सपा सरकार ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम शुरू कराया. जमीन अधिग्रहण और निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था की गई
2018: लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में PM मोदी ने कुशीनगर हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की
24 जून 2020: कैबिनेट ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मंजूरी दी
20 अक्टूबर 2021: पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया