गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. ममता ने कहा कि कांग्रेस के कारण पीएम मोदी और बीजेपी इतनी ताकतवर हो गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है. सीएम ममता ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर गठबंधन को लेकर फैसला नहीं लेने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर वो कोई फैसला नहीं लेते हैं तो देश को नुकसान पहुंचेगा. ममता ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी की टेलीविजन रेटिंग्स पार्टी बन गई है. कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की 'दादागीरी’ बहुत हुई.
बता दें कि टीएमसी ने घोषणा की है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.