PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी पहुंच गए. वे काशी में 30 घंटे के प्रवास पर रहेंगे. PM मोदी वाराणसी के महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को लोगों को समर्पित करेंगे. प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है. 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सहूलियतों का खास ध्यान रखा गया है.
विश्वनाथ धाम प्रॉजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने किया था. अब 50 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है. अब मंदिर जाने के लिए न तो तंग गलियों से लोगों को गुजरना होगा और न ही गंदगी का नामोनिशान होगा.