कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने चीन के मसले को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने गुरुवार को संसद में रक्षा मंत्री के दिए भाषण का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के सामने माथा टेकने और अपनी जमीन चीन को देने के आरोप लगाए . राहुल ने पूछा कि पूर्वी लद्दाख में हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों किया? उन्होंने ये भी पूछा कि रक्षा मंत्री ने सबसे अहम डेपसांग प्लेन्स इलाके के बारे में कुछ भी नहीं कहा, जबकि इसी इलाके से चीनी सेना घुसी थी. आखिर डेपसांग इलाके से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी?