अमेरिका पहुंचे PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरूवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुकालकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Japanese Prime Minister Yoshihide Suga) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच टोक्यो ओलंपिक का सफल आयोजन के लिए जापानी प्रधानमंत्री बधाई के योग्य हैं.
हालांकि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोडमैप पर भी मंथन किया गया. वहीं 5G के साथ-साथ साइबर सुरक्षा पर भी दोनों देश ने बातचीत की. गौरतलब है कि इस समय देश में बड़े स्तर पर 5G को शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Modi meets Harris: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले PM मोदी, आतंकवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई बात
खास बात ये है कि इस मुलाकात के जरिए दोनों देश के बीच मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रा सेक्टर में पार्टनरशिप विकसित करने पर जोर दिया गया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि ये पीएम मोदी की योशिहिदे सुगा संग पहली निजी मुलाकात है. इससे पहले दोनों ने सिर्फ एक बार मोबाइल फोन पर बात की थी.