प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल पारित कृषि कानूनों के विरोध को 'राजनीतिक धोखाधड़ी' करार दिया है. Open magazine को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर आप किसान हित में किए गए सुधारों का विरोध करने वालों को देखेंगे तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखाधड़ी का असली मतलब दिखेगा. PM मोदी ने कहा कि यही राजनीतिक धोखाधड़ी आधार, GST, कृषि कानूनों और यहां तक कि सैन्य बलों के हथियारों जैसे गंभीर मामलों पर देखी जा सकती है. वादा करो, उसके लिए तर्क दो और फिर बिना किसी नैतिक मूल्य के उसी चीज का विरोध करो.
पीएम मोदी ने कहा कि हम छोटे किसानों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि कानूनों को लेकर सरकार पहले दिन से कह रही है जिन बिंदुओं पर असहमति है, सरकार बैठकर उसपर बात करने के लिए तैयार है.
मोदी के अनुसार, उनकी नीतियों का असर दिखने में समय लग सकता है मगर लोग स्मार्ट हैं और उनकी नीतियों का सकरात्मक दृष्टि से आंकलन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका लाभ मिलने में समय लगेगा, जिसकी वजह से उन्हें 2024 में लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीज बोने वाले को इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि उसका फल किसे मिलेगा. मुद्दा यह नहीं है कि मुझे अपनी आर्थिक नीतियों का लाभ मिलेगा या नहीं, मुद्दा यह है कि राष्ट्र तरक्की करेगा.
ये भी पढ़ें: लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ, बोले- चीन से बातचीत जारी, जल्द सुलझेंगे विवाद