देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने एक एक कर सभी को श्रद्धांजलि दी. फिर उन्होंने सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
गुरुवार शाम ही जनरल रावत समेत सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ इन्हें यहां रखा गया. सबसे पहले घरवालों ने अपने अपनों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
पीएम से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ... NSA अजित डोभाल ... और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी शहीद सैनिकों को सलामी दी.
आपको बता दें कि बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया है. हेलिकॉप्टर हादसे में सिर्फ एक अधिकारी ही बचे हैं जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरू के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.