प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से होते हुए पीएम मोदी सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा का अभिषेक किया, इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी थे. अलकनंदा क्रूज से मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य द्वार स्थित ललिताघाट पहुंचे और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण भी किया.