PM Modi in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) में तनाव भरा माहौल बना हुआ है. रविवार को हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे माहौल में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ तो पहुंचे लेकिन उस घटना का जिक्र तक नहीं किया.
लखनऊ में PM मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय 'न्यू अर्बन इंडिया' कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को चाबी सौंपी. यहां पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखी.
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने घर बना रहा है उसकी संख्या कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले यहां बिजली सियासत का टूल थी, पहले यहां सड़कें सिफारिश पर बनती थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं UP की जनता का विशेष आभार प्रकट करता हूं कि मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका दिया और मुझे संसद तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur: अंतिम संस्कार के लिए माना परिवार, 'गोली मारने' की जांच के लिए दिल्ली में पोस्टमॉर्टम की मांग