अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर एक हाईलेवल बैठक की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट से पार पाने के लिए हम सभी को बहुत तेजी के साथ काम करने की जरूरत है, कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन देने में देरी न करें. प्रधानमंत्री ने राज्यों को निर्बाध और बगैर किसी परेशानी के ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. PM ने कहा कि ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राज्य कठोर कार्रवाई करें. इसके अलावा पीएम ने राज्यों को ऑक्सीजन का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. बता दें देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के चलते बेकाबू होते हालात को लेकर शुक्रवार 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है और अब वो इसपर 3 बैठक करेंगे.