शनिवार देर रात पीएम मोदी (PM Modi) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और उससे तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट कर दिए गए, जिसमें हैकर्स की ओर से भारत में बिटकॉइन (Bitcoin) को मंजूरी देने की बात कही गई थी. PMO ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम के अकाउंट से थोड़ी देर के लिए छेड़छाड़ की गई थी, लेकिन कुछ ही देर में अकाउंट को रीस्टोर कर, भ्रामक ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है.
साथ ही लोगों से कहा कि अकाउंट हैक होने के दौरान किए गए ट्वीट को इग्नोर करें. वहीं सोशल मीडिया पर पीएम के अकाउंट हैक की खबर वायरल हो गई और हैशटैग हैक्ड और हैकर्स ट्रेंड करने लगे. ट्विटर यूजर्स ने पीएम के हैंडल से हुए ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया.
ये भी देखें: Saryu Canal Project: अखिलेश ने फिर लिया क्रेडिट.. तो PM मोदी ने कसा तंज