स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली 8 विशेष ट्रेनों को हरी झंडी देने के बाद सोमवार को पीएम मोदी ने गुजरात को एक और सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पीएम ने अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि '2014 से पहले के 10-12 साल में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. जबकि बीते 6 सालों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है. उन्होंने कहा कि 'देश के 27 शहरों में मेट्रो लाइन का 1000 किमी का काम चल रहा है.PM ने कहा कि हम एक सामूहिक व्यवस्था पर काम कर रहे हैं ताकि मेट्रो के साथ दूसरे यातायात के साधन भी जुड़ सकें.