संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरु होने से पहले PM मोदी पत्रकारों के सामने आए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है पर संसद में सवाल के साथ शांति भी कायम रखनी होगी.
संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने से ठीक पहले परंपरानुसार प्रधानमंत्री मोदी पत्रकारों के सामने आए और अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है पर संसद में सवाल के साथ शांति भी कायम रखनी होगी. PM ने कहा कि संसद में सरकार की नीतियों का विरोध प्रखर होनी चाहिए हो लेकिन संसद की गरिमा, स्पीकर की गरिमा और आचरण पर भी ध्यान देना चाहिए. हम जैसा आचरण करेंगे वैसा ही हमारी युवा पीढ़ी सीखेगी.
बाईट-PM मोदी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा हमें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए भी सावधान रहना चाहिए और तमाम गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए.