चीन को सबक सिखाने के लिए बनाए गए Quad ग्रुप यानि चार देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के बीच शुक्रवार को पहली बैठक हुई, जो कि जाहिर है कोरोना काल में ऑनलाइन ही हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संबोधन में वसुधैव कुटुंबकम की बात की और बताया कि हम तो पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं और इसलिए परस्पर सहयोग पर जोर देते हैं. पीएम मोदी बोले कि हम साझा मूल्यों के साथ धर्मनिरपेक्ष, स्थिर और समृद्ध हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग को बढ़ाएंगे. तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि हम इस क्षेत्र में स्थिरता के लिए साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि (Australian PM Scott Morrison) 21वीं सदी में दुनिया की किस्मत को यही क्षेत्र तय करेगा. जापान के पीएम योशिहिदे सुगा भी इसमें शरीक हुए.
आपको बता दें कि चीन के खतरे को भांपते हुए साल 2017 में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने Quad यानि इन चार देशों का अनौपचारिक रणनीतिक फोरम बनाया है.