National Doctars Day के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने डाक्टरों के प्रति आभार जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स (Doctors) को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है, तो ऐसे ही नहीं कहा जाता. पीएम बोले कि डॉक्टर्स ने कोरोन (corona) काल में अपना अमूल्य योगदान दिया यहां तक की मरीजों की सेवा के दौरान देश ने 1000 से अधिक डॉक्टर्स खो दिए लेकिन बावजूद इसके वो डटे रहे और मरीजों का इलाज करते रहे. पीएम ने सभी मृतक डॉक्टरों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और अन्य डॉक्टरों का हौसला बढ़ाया.
इसके अलावा पीएम ने उनकी सरकार की तरफ से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किये जाने की दिशा में उठाये जा रहे कदमों का भी उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम शुरू की गई जिस से ये क्षेत्र विकास की नई गति पकड़ेगा.