सोमवार को राज्यसभा में अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर एक तरफ सुधारों की वकालत की तो दूसरी ओर विपक्ष को निशाने पर लिया. पीएम ने कहा कि राजनीतिक फायदों के चलते विपक्ष ने कृषि कानूनों पर यू-टर्न ले लिया है. पीएम ने हरित क्रांति का उदाहरण लेते हुए कहा कि शास्त्री जी तक को कृषि सुधारों का विरोध झेलना पड़ा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को फिर से बातचीत का न्योता देते हुए भरोसा कि एमएसपी है और जारी रहेगी तो दूसरी ओर विपक्ष से भी साथ आने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अच्छे सुधारों को सुनने और बदलाव के लिए तैयार रहेगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने सदन में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है.