रविवार को अमेरिकी दौरे से लौटे से पीएम मोदी (PM Modi) अचानक दिल्ली में सेंट्रल विस्टा की कंस्ट्रक्शन साइट (Central Vista construction site) पर पहुंचे और नए संसद भवन की बिल्डिंग (new parliament building) के निर्माण कार्य का जायजा (inspects) लिया. पीएम के आने के प्रोग्राम को लेकर पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी. वो रात करीब 8.45 बजे कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक पहुंचे और लगभग एक घंटा बिताया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से निर्माण कार्य का अपडेट लिया.
नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें वो कंस्ट्रक्शन साइट पर पहने जाने वाला हेल्मेट लगाए और श्रमिकों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण हो रहा है, जिसके अगले साल तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.