सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के डॉक्टरों से कोरोना पर उनके सुझावों और अनुभवों के बारे में जाना. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बातचीत में देश के विभिन्न इलाकों से चिकित्सक मौजूद रहे. डॉक्टरों ने इस महामारी के इलाज के दौरान आई मुश्किलों और अपने अनुभव पीएम से साझा किए.
कोरोना की खतरनाक दूसरी वेव से बेकाबू हालात लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी सख्ती के बाद अब कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई शहरों में हॉस्पिटल बेड की कमी और ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मौत और केस के सरकारी आंकड़ों पर भी लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. अदालतों ने सरकारों और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को उनकी लापरवाहियों को लेकर खूब लताड़ा भी है.