केंद्र सरकार की बहुचर्चित योजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठा रहे विरोधियों को पीएम मोदी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जो काम आजादी के तुंरत बाद होना था, उसे हम आज कर रहे हैं.
गुरुवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तहत बने नए रक्षा कार्यालय परिसर का पीएम मोदी ने उद्धाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि हम क्या कर रहे हैं.
हम 21वीं सदी के भारत की सैन्य ताक़त को हर तरह से मज़बूत बनाने में जुटे हैं. ऐसे में देश की सुरक्षा से जुड़ा कामकाज दशकों पुराने परिसरों में हो वह कैसे संभव हो सकता है? रक्षा कार्यालय परिसर के उद्धाटन के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
खासबात ये है कि पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वेबसाइट को भी आज लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम 'ईज ऑफ लिविंग' और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर फोकस कर रहे हैं, तो इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी उतनी ही बड़ी भूमिका है.