देश को काशी विश्वानाथ कॉरिडोर समर्पित करने के बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग गुड गवर्नेंस (Good Governance) पर चर्चा करेंगे. ये पहला मौका है जब बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम एक साथ वाराणसी में जुट रहे हैं.
इस दौरान 12 राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम संग काशी में मौजूद रहेंगे और मीटिंग करेंगे. इसके अगले दिन बुधवार को वे सभी मुख्यमंत्री काशी से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे.
ये भी देखें । Modi Ganga Aarti: क्रूज़ पर सवार PM ने गंगा आरती, भव्य दीपोत्सव और हाइटेक लेजर शो का लिया लुत्फ
अयोध्या में खुद सीएम योगी मुख्यमंत्रियों की अगवानी करेंगे जहां वे सभी राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. इस बाबत जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.इस बीच खबर ये आ रही है कि 16 दिसंबर को बनारस में प्रस्तावित योगी कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है. इसके पीठे की अहम वजह 15 दिसंबर से राज्य विधानसभा का सत्र शुरू होना माना जा रहा है.