पीएम मोदी ने बुधवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स, टीचर और पेरेंट्स से बातचीत की(PM Modi interacted with students). साल 2018 में पहली बार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium ) में आयोजित हुया ये कार्यक्रम इस बार कोरोना के कारण वर्चुअली ही हुआ.
जिसमें पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव से निपटने का मंत्र (mantra) देते हुए कहा कि हमारे यहां परीक्षा के लिए एक शब्द है-कसौटी. ऐसा नहीं है एग्जाम आखिरी मौका है बल्कि एग्जाम तो एक प्रकार से लबी जिंदगी जीने के लिए अपने आपको कसने का अवसर है. समस्या तब आती है जब एग्जाम को ही जीवन के सपनों का अंत मान लेते हैं. साथ ही उन्होंने खाली समय के उपयोग को लेकर कहा कि ये एक अवसर है, जिसमें आप ऐसा कुछ सीख सकते हैं, जिससे आपको खुशी मिलती हो. इसके अलावा पीएम ने अभिभावकों को सलाह दी कि वो अपने मूल्यों को बच्चों पर ना थोपें.