देश में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस मौके पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया. वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद PM ने नर्स से कहा- लगा भी दिया और पता भी नहीं चला.वैक्सीन लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर के कहा कि मैं उन सभी लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके योग्य हैं. आइए साथ मिलकर हम भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान दें. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है. बता दें कि विपक्ष द्वारा इस वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने पर काफी सवाल खड़े किए गए थे, साथ ही वैक्सीन की गंभीरता पर भी निशाना साधा गया था.