बीजेपी (BJP) के कुछ सांसदों के सदन की कार्यवाही से गायब रहने के मुद्दे पर खुद PM Modi ने गंभीरता से लिया है. मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (Parliamentary Board Meeting) की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐसे सांसदों को साफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा है कि सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए. चाहे कोई बिल हो या ना हो.
पीएम ने मीटिंग में सांसदों को यहां तक कहा कि बच्चों की तरह इस बारे में लगातार जोर देना मुझे अच्छा नहीं लगता है. पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप खुद नहीं बदलते हैं तो आने वाले समय में बदलाव होंगे.
ये भी पढें: गोवा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को झटका, पूर्व सीएम रवि नाइक BJP में होंगे शामिल !
गौरतलब है कि पीएम मोदी ऐसे वक्त में अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने की नसीहत दे रहे हैं जब कृषि बिल की वापसी, नगालैंड में नागरिकों की हत्या और दूसरे कई मुद्दों पर विपक्ष एकजुट होकर सरकार पर हमला कर रहा है.
बता दें कि शीतकालीन सत्र में बिल पारित किए जाने के दौरान कई सांसद सदन से गैरमौजूद थे. पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में राज्यसभा से गैरमौजूद रहे सांसदों के नाम भी मांगे हैं.