दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को अब PM मोदी ने मनाने की कोशिश की है. PM ने शुक्रवार सुबह अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों की प्रेस ब्रीफिंग का वीडियो ट्वीट किया है. PM ने लिखा है कि मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नये कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है… इसे जरूर सुनें. बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार शाम मीडिया के सामने आकर सरकार का पक्ष रखा था. दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने कहा था कि विवादित मसलों का हल वार्ता के माध्यम से ही निकलेगा और किसान यूनियनों की इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.