तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे से रविवार को दिल्ली लौटे (returned from US tour) पीएम मोदी (PM Modi) का बीजेपी नेताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत (Grand welcome) किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी दिन रात देश की जनता की सेवा में लगे हैं, वहीं विश्व पटल पर भी वो भारत के विचारों को पूरी ताकत के साथ रखते रहे हैं.
वहीं पीएम मोदी ने इस भव्य स्वागत के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को आधिकारिक अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात की, फिर क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा पीएम ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 76वें सत्र को भी संबोधित किया.