उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) को आज पीएम मोदी (PM Modi) देशवासियों को सौंपेंगे. वे लॉकहिड मार्टिन सी-130 हेरकयूलिस विमान से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे...करीब 341 किमी लंबा एक्सप्रेस वे लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. अहम ये भी है कि अब दिल्ली से पूर्वी यूपी तक का सफर भी अब 10 घंटे का रह जाएगा. एक्सप्रेस वे की खास बात इस पर बनाई गई एयरस्ट्रिप है, जिसे लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिग के मद्देनज़र खासतौर से तैयार किया गया है. पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद यहां 45 मिनट का एयर शो भी होगा. इस दौरान फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज (Sukhoi, Jaguar and Mirage) जैसे लड़ाकू विमान फ्लाईपास्ट करेंगे
क्यों खास है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे?
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 340.8 किमी लंबा
6 लेन का यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे को 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है
एक्सप्रेस-वे की लागत 22,494 करोड़ रुपये
300 किमी की यात्रा 3.5 घंटे में हो जाएगी पूरी
8 जगह पर फ्यूल पंप और 4 पर CNG स्टेशन
सुल्तानपुर में 3.20 किमी लंबा एयर स्ट्रिप
ये भी देखें: PM Modi का बिरसा मुंडा की जयंती पर ऐलान, हर साल 15 नवंबर को मनाया जाएगा 'जनजातीय गौरव दिवस'