देश में कोरोना की दूसरी लहर के कोहराम के बीच आज प्रधानमंत्री पहली बार सभी राज्यों के राज्यपाल (Governors of states) के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. यह बैठक आज शाम 6 बजे होगी. जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु (Vice President Venkaiah Naidu) भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं. इस मीटिंग में केंद्रशासित प्रदेशों (Union territories) के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे.
दरअसल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ही पीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्रियों पर कोरोना के बढ़ते मामलों का दबाव है, इसलिए राज्यपालों को भी कोरोना के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों में शामिल होना चाहिए. इस बैठक को इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि देश के तकरीबन सभी बड़े राज्यों में इस बार कोरोना मामले पहले आउटब्रेक के पीक लेवल को पार कर चुके हैं.