पीएम मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संकट और वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को हाई लेवल मीटिंग हुई. बैठक में पीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक डिस्ट्रिब्यूशन योजना तैयार करने का निर्देश दिया. जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का प्रावधान भी शामिल हो. उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सभी जरूरी उपकरण देकर सशक्त बनाने के बारे में बात की. पीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन और इलाज के लिए आसान भाषा में दिशानिर्देश उपलब्ध कराने को कहा.
इसके अलावा देशभर में जारी वैक्सीनेशन के बारे में भी पीएम ने जानकारी ली. अधिकारियों ने टीकाकरण प्रक्रिया और अलग अलग राज्यों में 45+ वाले कितने लोगों को वैक्सीन लगी इस बारे में पीएम को बताया. साथ ही भविष्य में वैक्सीनेशन के रोडमैप को लेकर भी चर्चा हुई. पीएम ने अधिकारियों को टीकाकरण की गति तेज करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया.