महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार(Virar Fire Accident) स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुए 13 कोविड मरीजों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi condoles) ने शोक व्यक्त किया है. PMO ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray Orders Probe in Virar Fire Accident) ने भी शोक व्यक्त करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
बता दें कि घटना के वक्त अस्पताल में 90 मरीज थे जिनमें से 18 मरीज आईसीयू में थे. शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे अस्पताल के एसी यूनिट में धमाका हुआ जिससे अस्पताल में आग लगी.