प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे. चार मंजिला नए संसद भवन की नींव रखे जाने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम देशों के राजदूत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कई विदेशी राजनयिक डिजिटली शामिल हुए. उद्योगपति रतन टाटा भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उनकी कंपनी को ही इस नए भवन के निर्माण का ठेका मिला है. नये संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है.