सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तीसरी पुण्यतिथि (Death anniversary)पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि (pay tribute) दी. दिल्ली के सदैव अटल स्मृति स्थल (Atal Samadhi Sthal) पर पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचे और वहां आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी फूल चढ़ाकर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत तमाम बीजेपी नेता स्मृति स्थल पर पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की.