भारत में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन(Covid Vaccine) का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. इससे पहले देशवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. 1 मई से देश में रूस में निर्मित 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन(Sputnik v) भी लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi Putin Talks) ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और सुनिश्चित किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रूस भारत के साथ खड़ा है. बता दें कि बुधवार रात को रूस से चिकित्सा सहायता लेकर 2 विमान दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले 16 अप्रैल को रूस में भारत के राजदूत बाला वेंकटेश वर्मा ने कहा था कि रूसी स्पूतनिक-वी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इसी महीने यानी अप्रैल में ही भारत पहुंच जाएगी.