गणतंत्र दिवस की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं का अध्यक्षों ने भी सैनिकों की शहादत को सलाम किया. नैशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली का वॉर मेमोरियल भारतीय सैनिकों की पराक्रम का जीवंत प्रमाण है.