गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं, वो सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं. आपको बता दें कि 1 मार्च से देश में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिसके तहत 60 साल से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.