Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता. मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं, मेरे लिए ये प्रधानमंत्री का पद सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है.
'मन की बात' के 83वीं संस्करण में पीएम ने आयुष्मान योजना से लेकर स्टार्टअप और पर्यावरण पर बात की. पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया. इसके अलावा कोरोना को लेकर भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की. पीएम ने कहा कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सावधान रहे और कोविड नियमों का पालन करते रहें.
वहीं स्टार्टअप को लेकर पीएम ने बताया कि इस मामले में भारत दुनियाभर में तेजी से उड़ान भर रहा है. साल दर साल स्टार्टअप को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है और देश के छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्टअप की पहुंच बढ़ी है.