CBI और CVC जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मोदी (Primeminister Modi) ने बड़ी बात कही है. दोनों संस्थानों के अधिकारियों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में PM ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों (central investigative agencies) का काम किसी को डराना नहीं, बल्कि लोगों के मन से डर को निकालना है. पीएम ने कहा कि न्याय से ही 'सुराज' मुमकिन हो सकता है, इसलिए समाज से भ्रष्टाचार के अन्याय को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें: Kashmir target killings: PM मोदी से मिले गृहमंत्री अमित शाह, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अपने रिकॉर्डेड वीडियो भाषण में PM मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार-करप्शन (corruption), छोटा हो या बड़ा, वो किसी ना किसी का हक छीनता है. ये देश के सामान्य नागरिक को उसके अधिकारों से वंचित करता है, राष्ट्र की प्रगति में बाधक होता है.
उन्होंने कहा कि आज देश को ये भी विश्वास हुआ है कि देश को धोखा देने वाले, गरीब को लूटने वाले, कितने भी ताकतवर क्यों ना हो, देश और दुनिया में कहीं भी हों, अब उन पर रहम नहीं किया जाता, सरकार उनको छोड़ती नहीं है. उन्होंने कहा, हमने देशवासियों के जीवन से सरकार के दखल को कम करने को एक मिशन के रूप में लिया है. हमने सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए, मैक्सिमम गवर्नमेंट कंट्रोल के बजाय मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस किया