प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि IIM कैंपस के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला भी रखी गई है. पीएम मोदी ने कहा, देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे मैनेजमेंट एक्सपर्ट भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे, उन्होंने कहा कि भारत के लिए उत्तम कालखंड आया है. आज के स्टार्टअप ही कल के उद्यमी बनेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संबलपुर बड़ा एजुकेशनल हब बन रहा है, और संबलपुर के लोकल को वोकल बनाना भी हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि आज फार्मिंग से लेकर स्पेस सेक्टर तक, स्टार्टअप्स का स्कोप बढ़ रहा है.