अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषा के जरिए तमिलनाडु के लोगों को साधने की कोशिश की. पीएम ने प्रोग्राम में कहा कि, हैदराबाद की अपर्णा ने मुझसे जब पूछा था कि, पीएम -सीएम बनने के बाद भी आपको लगता है कि कुछ कमी रह गई. तो मैने इसपर विचार किया और खुद से कहा कि, मेरी एक कमी ये रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया. यह एक ऐसी सुंदर भाषा है, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है