लालकिले (Lalquila) की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने खेती किसानी की बात तो की, लेकिन कृषि कानूनों के मामले पर प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ भी बोलने से बचे, हालांकि छोटे किसानों की बेहतरी का जिक्र कर उन्होंने कृषि कानूनों पर अपनी सरकार के फैसलों को सही ठहराया, इस भाषण में पीएम ने एक नया नारा दिया- छोटे किसान, देश की शान. पीएम ने कहा कि देश में एक बड़ा तबका किसानों का ऐसा है जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है और सरकार के हालिया फैसलों से इन्हीं किसानों का जीवन बेहतर होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अब ब्लॉक लेवल तक वेयर हाउस बनाए जाएंगे और छोटे किसान कहीं भी अपने उत्पाद बेचकर लाभ कमा पाएंगे . बता देंगे कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर अभी भी हजारों किसान धरने पर बैठे हैं और उनके विरोध प्रदर्शन का ये नवां महीना है.
ये भी पढ़ें- India@75: PM ने दिया नया नारा, बोले- 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास' जरूरी