प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Italy Visit) अगले हफ्ते इटली का दौरा करेंगे, पीएम मोदी(PM MODI) की ये विज़िट जी-20 समिट के लिए होगी.पीएम का ये दौरा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा. हालांकि इटली में इस समिट के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री का ग्लासगो जाने का कार्यक्रम है. 31 अक्टूबर को पीएम मोदी क्लाइमेट चेंज समिट (Climate Change ) के लिए ग्लासगो जाएंगे. इसके बाद एक नवंबर को वो नई दिल्ली वापस आ जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले महीने अमेरिका (PM visits US) का दौरा किया था जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी इसके अलावा प्रधानमंत्रयी ने क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लिया था, प्रधानमंत्री ने अपने US दौरे में यूएन के सेशन को भी संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें: तृणमूल सांसद सुष्मिता देव पर त्रिपुरा में हमला, TMC ने कहा- ये राजनीतिक आतंकवाद