उत्तर प्रदेश में शिक्षकों पर लाठाचार्ज को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस अब उसके द्वारा शासित पंजाब में ऐसी ही घटना को लेकर सवालों के घेरे में है. दरअसल, पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) की रैली के दौरान नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं सहित तमाम शिक्षकों के साथ पुलिस ने जमकर बलप्रयोग किया. शिक्षकों को घसीट कर जीपों में लादा गया और महिला शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
ये भी पढ़ें: RSS Bhagwat: हिंदू एकता महाकुंभ में भागवत बोले- हिंदू धर्म से गए लोगों की घर वापसी कराएं
बताया जा रहा है कि पंजाब में बीएड टीईटी परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार नौकरी न मिलने से परेशान हैं. ये ही उम्मीदवार बुधवार को संगरूर में सैकड़ों की संख्या में CM चन्नी की रैली स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान वे ‘चरणजीत चन्नी मुर्दाबाद’ और ‘पंजाब सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने और उनके मुंह पर कपड़े डालने की कोशिश की. एक वीडियो में तो तीन पुलिसकर्मियों को एक आदमी को जमीन पर गिराने और उसकी छाती पर घुटने टेकने की कोशिश करते हुए भी देखा गया. बाद में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरा और फिर वहां से बाहर ले गई.