सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Murder Case) पर किसान आंदोलन के मंच के नज़दीक एक शख्स की हत्या के मामले में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरवजीत सिंह नाम के इस शख्स ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे उसी का हाथ है. माना जा रहा है कि उसका मेडिकल करवाकर उसे शनिवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इससे पहले इस घटना पर चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर एक हाई लेवल बैठक हुई. बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस केस में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर एक अज्ञात शख्स का शव पुलिस बैरिकेड से बंधा हुआ मिला, शव के हाथ कटे हुए थे.
मृतक की पहचान तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव के 35 साल के मजदूर लखबीर सिंह के रूप में हुई. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना के पीछे निहंगों का हाथ बताया था और घटना से खुद को अलग कर लिया था.