इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें एक कैब से दो व्यक्ति उतरते दिख रहे हैं. सीसीटीवी में ये व्यक्ति इजरायली दूतावास के पास उस जगह की तरफ जाते दिख रहे हैं, जहां कल धमाका हुआ था. स्पेशल सेल ने संबंधित कैब ड्राइवर से संपर्क किया और दोनों व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की, पुलिस कैब ड्राइवर से मिले इनपुट के आधार पर दोनों व्यक्तियों की तस्वीरें तैयार कर रही है. वहीं धमाके वाली जगह पर बने गड्ढे से बॉल बेयरिंग, तारें बरामद हुई हैं. फॉरेंसिक टीम को अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के निशान मिले हैं. मौके पर एक पिंक कलर का दुपट्टा मिला है, जोकि आधा जला हुआ है.