लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri) केस में विपक्ष की ओर से बढ़ते दबाव के बीच पुलिस अब हरकत में आ गई है. पुलिस की ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर एक नोटिस लगा दिया गया है, इस नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया है.
दरअसल गुरुवार दोपहर को आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा था कि आशीष को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और अगर वो ऐसा नहीं करते है तो इसके लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस बीच पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी जानकारी दी. बताया गया कि इन दोनों लोगों से पुलिस को लेकर खासी जानकारी मिली है.
दरअसल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में एसयूवी से कुचलने की घटना और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई.
हालांकि घटना के सामने के बाद से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे बार बार यही कहते रहे कि वो घटनास्थल पर मौजूद थे ही नहीं. लेकिन अब यूपी पुलिस ने माना कि आशीष मिश्रा फिलहाल गायब हैं और उनकी तलाश चल रही है.