श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी. पुलिस ऑफिसर को गोली मारने की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ दिख रहा है कि एक गली में सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद चल रहे थे, तभी पीछे से एक आतंकी आता है, और उनके अर्शीद के बिल्कुल पास जाकर उन्हें गोली मारता है.
इस दौरान अर्शीद पीछे भी मुड़े लेकिन जब तक वो कुछ कर पाते आतंकी ने गोली चला दी थी.
गोली की आवाज सुनते ही दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे पर वो आतंकी को पकड़ ना सके. पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए घायल अर्शीद अहमद को अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वारदात के बाद आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि हमने एक बहादुर युवा अधिकारी खो दिया. साथ ही बताया कि मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें कटघरे में कड़ा किया जाएगा. उधर, रविवार शाम श्रीनगर में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढें: Pegasus Snooping case: सोमवार को मामले में स्वतंत्र जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई