देश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections) में पांचवें चरण के चुनाव से पहले चुनाव प्रचार जोरों से जारी है. बीजेपी सूबे में चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह कमर कसे हुए है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर में मेगा रोड शो किया, इस दौरान उनके रोड शो में खचाखच भीड़ दिखाई दी और साथ ही ना तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और ना ही मास्क को लेकर लोगों में कोई जागरूकता नज़र आई.
वहीं पश्चिम बंगाल के ही बर्धमान में भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रोड शो किया और पार्टी के लिए वोट मांगे. उधर ओडिशा में पीपली उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पार्टी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों से कोरोना के बढ़े हुए मामले रोज़ सामने आ रहे हैं और कई राज्य लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं